डिजिटल पहल ‘द केयर कॉन्सर्ट’ की घोषणा

देहरादून। रेडियो नेटवर्क 93.5 रेड एफएम व संगीत कंपनी टी-सीरीज ने इसके लिए डिजिटल पहल ‘द केयर कॉन्सर्ट’ की घोषणा की है। कॉन्सर्ट को टी-सीरीज और रेड एफएम दोनों के यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा।

दर्शक इस दौरान 15 से अधिक कलाकारों की लाइन-अप के साथ प्रस्तुति का आनंद ले सकते हैं। इसी दौरान दिए गए लिंक के जरिए पीएम केयर्स फंड में स्वेच्छा से कितनी भी राशि का योगदान कर सकते हैं। कॉन्सर्ट में यो यो हनी सिंह, अदनान सामी, नेहा कक्कड़, आदित्य नारायण, तुलसी कुमार, अरमान मलिक, अमाल मलिक, धवानी भानुशाली, सचेत टंडन, परम्परा ठाकुर, प्रकृति कक्कड़, पलक मुच्छल, अखिल सचदेवा, सुकृति कक्कड़ और अंबर वशिष्ठ भी परफॉर्म करेंगे। सभी कलाकार जुबिन की तरह ही अपने घरों से प्रदर्शन करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ आएंगे। जिसमे वे दर्शकों को दान करने की अपील करेंगे। शो को रेड एफएम के आरजे मलिष्का और आरजे रौनक होस्ट करेंगे। टी-सीरीज के अध्यक्ष और एमडी भूषण कुमार के मुताबिक, वे इस कॉन्सर्ट के माध्यम से लोगों के बीच थोड़ी खुशी फैलाना चाहते हैं। ताकि सभी एकजुट होकर इससे लड़ें। रेड एफएम और मैजिक एफएम की डायरेक्टर और सीओओ निशा नारायणन का मानना है कि, संकट के दौरान कला और संगीत से हमेशा ताकत और ऊर्जा मिलती है। रेड एफएम और टी-सीरीज का ये एक विनम्र प्रयास है।